मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रामपुर जल विद्युत परियोजना प्रभावितों को 8 दिसंबर को मिलेगी लॉयल्टी राशि

रामपुर जल विद्युत परियोजना (412 मेगावाट) से प्रभावित पंचायतों के 3296 ग्रामीणों को एक प्रतिशत मुफ्त बिजली की एवज में मिलने वाली करोड़ों रुपये की लॉयल्टी राशि 8 दिसंबर को वितरित की जाएगी। इसके लिए निरमंड उपमंडल की चाटी पंचायत...
Advertisement
रामपुर जल विद्युत परियोजना (412 मेगावाट) से प्रभावित पंचायतों के 3296 ग्रामीणों को एक प्रतिशत मुफ्त बिजली की एवज में मिलने वाली करोड़ों रुपये की लॉयल्टी राशि 8 दिसंबर को वितरित की जाएगी। इसके लिए निरमंड उपमंडल की चाटी पंचायत के डंपिंग मैदान में विशेष समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लाडा के चेयरमैन एवं कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर करेंगे। इसी दौरान वे लाडा के अंतर्गत कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। तैयारियों को लेकर शनिवार को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) निरमंड मनमोहन सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

Advertisement

उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर एक नि:शुल्क मेडिकल कैंप भी लगाया जाएगा, जिसमें कार्यक्रम में आने वाले ग्रामीणों का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsHindi Newslatest news
Show comments