प्रेमराज काश्यप/निस
रामपुर बुशहर, 31 मई (एजेंसी)
रामपुर बुशहर उपमंडल के अंतर्गत कल देर रात दो पिकअप गाड़ियों के एक साथ गहरी खाई में लुढ़कने से पिकअप सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर बुशहर उपमंडल के तकलेच-देउठी सड़क मार्ग पर 2 अलग-अलग दिशाओं से आ रही दो पिकअप गाड़ियों में से एक के ब्रेक फेल होने से उसने दूसरी तरफ से आ रही पिकअप को भी जोरदार टक्कर दे मारी, जिसके चलते दोनों गाड़ियां एक साथ गहरी खाई में लुढ़क गईं।
पिकअप सवार राक्षी का निवासी हरीश, छ्ट्टी का निवासी अंकुश और जुआ के निवासी बलबीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अणु निवासी राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस दल ने घायल राकेश को रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बारे पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।