प्रेम राज काश्यप/निस
रामपुर बुशहर, 1 अप्रैल
4जी मोबाइल फोन टावर लगवाने की आड़ में करीब 4,54,000 की ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों को किन्नौर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। किन्नौर पुलिस ने इस मामले में यूपी और उत्तराखंड में दबिश दे कर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के तार पूरे देश में हैं और अभी इस मामले में और गिरफ्तारियाँ होने की भी संभावना है। जांच में पता चला कि ये लोग पूरे भारत वर्ष में लोगों से 4जी मोबाइल फोन टॉवर लगाने के नाम पर मोबाइल फोन कॉल के जरिये संपर्क साध कर धोखाधड़ी करके लाखों रुपये लूट चुके हैं। इन दोनों के खिलाफ साक्ष्य सामने आने पर इन्हें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रिकांगपिओ (किन्नौर) स्थित अदालत में पेश करके 8 दिन का पुलिस रिमाण्ड हासिल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विद्या कुमार, गांव पूनंग (निचार) जिला किन्नौर की शिकायत पर थाना टापरी में इस संदर्भ में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में सभी आरोपी बाहरी राज्य से सम्बन्धित होने के कारण पुलिस द्वारा एसआईटी गठित की गयी थी। एसपी किन्नौर एसआर राणा ने बताया कि 11 मार्च, 2021 को इस अभियोग के अन्वेषण के लिए थाना टापरी से पुलिस की पहली टीम एएसआई विजय के नेतृत्व में तथा दूसरी टीम 22 मार्च,2021 को व तीसरी टीम 23 मार्च,2021 को प्रभारी थाना टापरी की अगुवाई में उतराखण्ड व आस-पास के लिए रवाना की गई। इस दौरान जांच में सामने आए साक्ष्य से ठगी करने वाला यह गिरोह उतराखण्ड के देहरादून से काम कर रहा था तथा देहरादून में यह हाई टेक टावर ग्रुप के नाम से ठगी के इस काम को अंजाम दे रहे थे।
किन्नौर पुलिस की टीम ने देहरादून पहुंच कर जब छानबीन की तो मालूम हुआ कि इस ग्रुप का मास्टर माइंड रिंकू उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है, जिस पर किन्नौर पुलिस की टीम ने मुरादाबाद उत्तर प्रदेश पहुंचकर इस मामले में त्वरित कार्यवाही करके मुख्य आरोपी रिंकू को पकड़कर जांच आरम्भ करके 8 मोबाइल, एक लेपटॉप व अन्य रिकॉर्ड उनके देहरादून स्थित इनके तथाकथित कार्यालय से अपने कब्ज़े में लेकर कार्यालय में काम करने वाली एक महिला को भी जांच हेतु हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।