राम कुमार चौधरी ने सम्पर्क मार्ग का किया भूमि पूजन
बीबीएन (निस) : दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। राम कुमार चौधरी ग्राम पंचायत सौडी के गांव जसुआना में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने...
बीबीएन (निस) : दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। राम कुमार चौधरी ग्राम पंचायत सौडी के गांव जसुआना में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले कुंजहल से जसुआना तक सम्पर्क मार्ग का भूमि पूजन करने के उपरांत लोगों को संबोधित कर रहे थे। राम कुमार चौधरी ने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक व्यक्ति को विकास की धारा से जोड़ने के लिए यथा सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में बेहतर सड़क नेटवर्क अहम भूमिका निभाता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रत्येक गांव को बेहतर सड़क से जोड़ने के लिए सघन प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कुंजहल खड्ड पर पुल का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भटोली कलां के उप प्रधान बिल्लू खान, बलवंत फौजी, देवराज, राम आसरा, सुरेन्द्र सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

