हिमाचल में 4-5 को बारिश, बर्फबारी का अनुमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा प्रदेश में दिसंबर माह के पहले सप्ताह के दौरान प्रदेश में बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके मुताबिक राज्य में 4 व 5 दिसंबर को पहाड़ों पर कई स्थानों पर बारिश होगी। इसके अलावा चोटियों पर कई स्थानों पर बर्फवारी होने का अनुमान है। इससे प्रदेश में चल रहे सूखे के दौर के टूटने की उम्मीदें लगाई जा रही है। खासतौर पर किन्नौर, चंबा, लाहौल स्पीति और कुल्लू जिला में बारिश के आसार
है। मैदानी इलाकों में मौसम
साफ रहेगा।
हिमाचल प्रदेश में नवंबर माह में 124 वर्षों में 9वीं बार सबसे कम बारिश दर्ज की गई। बारिश न होने से प्रदेश में सूखे जैसे हालात पैदा हो गए हैं। पूरे नवंबर माह के दौरान राज्य में सामान्य से 95 प्रतिशत कम बारिश हुई है। प्रदेश में केवल मात्र 1.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। जबकि पूरे माह में 19.7 मिलीमीटर तक बारिश होती है।
प्रदेश में पूरे माह के दौरान अधिकाशं जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। सिरमौर जिला में पानी की एक बूंद तक नहीं बरसी है। यहां पर सामान्य से 100 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी व शिमला में भी नाम मात्र बारिश दर्ज की गई। इन जिलों में सामान्य से 99 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई।
किसान नहीं कर पाए हैं गेहूं की बुआई : चंबा, किन्नौर, कुल्लू और लाहौल स्पीति में 5 नवबंर को हल्की बारिश हुई। मगर यहां पर भी सामान्य से काफी कम बारिश हुई है।
बारिश न होने से प्रदेश में किसान गेहूं की बुआई नहीं कर पाए हैं। अभी भी किसान गेहूं की बुआई के लिए बारिश का इंतजार कर रहें है। 124 सालों में 9वीं बार नवंबर माह के दौरान इतनी कम बारिश दर्ज की गई है।
