शिमला (निस) :
हिमाचल प्रदेश गुप्तचर विभाग (सीआईडी) ने आज दूसरे दिन भी शिमला में स्थित एपीजी विश्वविद्यालय में छापामारी की। ये छापामारी फर्जी डिग्री मामले में की गई है। एपीजी विश्वविद्यालय पर 15000 फर्जी डिग्रियां बेचने का आरोप है। इसी सिलसिले में ये छापामारी की जा रही है। डीआईजी सीआईडी बिमल गुप्ता ने एपीजी विश्वविद्यालय में छापामारी की पुष्टि करते हुए कहा कि आज दूसरे दिन भी बड़े पैमाने पर विश्वविद्यालय से डिग्रियों से संबंधित रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया। जानकारी के मुताबिक सीआईडी ने आज एपीजी विश्वविद्यालय से उपस्थिति, कक्षाओं, पंजीकरण और शिक्षकों की नियुक्ति के बारे में रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया।