शिमला, 20 सितंबर (हप्र)
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने आज भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (एडवांस स्टडीज) शिमला और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग शिमला में दबिश दी। यह दबिश एडवांस स्टडी में बने टेनिस कोर्ट के निर्माण में कथित धांधलियों की शिकायत के आधार पर दी गई। जानकारी के अनुसार इस कोर्ट का निर्माण केंद्रीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है।
ऐसे में एडवांस स्टडीज इंस्टीट्यूट के साथ-साथ केंद्रीय लोक निर्माण कार्यालय से भी रिकार्ड कब्जे में लिया गया है।
जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम आज सुबह निजी वाहनों से एडवांस स्टडीज इंस्टीट्यूट पंहुची। यहां जांच टीम ने टेनिस कोर्ट से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला और कुछ दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया। डीएसपी स्तर के अधिकारी की अगुवाई में यह कार्रवाई अमल में लाई गई। टीम ने टेनिस कोर्ट का भी निरीक्षण किया।
इसके बाद टीम केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के कनेडी चौक स्थित कार्यालय पहुंची। टीम ने यहां टेनिस कोर्ट निर्माण कार्य से जुड़े हर दस्तावेज को खंगाला। कुछ दस्तावेजों को टीम अपने साथ भी ले गई। यह जांच करीब 4 घंटे चली।
सूत्रों के अनुसार एक अधिकारी ने टेनिस कोर्ट के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत सीबीआई से की थी। जानकारी के अनुसार 50 से 55 लाख रुपए इस कोर्ट के निर्माण पर खर्च किया गया है। सीबीआई इस मामले में जल्द एफआईआर दर्ज कर सकती है।