मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाबी गायिका जसविंद्र बराड़, लोक गायक चन्ना किशनपुरिया ने बांधा समां

किशनपुरा में धूमधाम से मनाया 24वां शहीदी सभ्याचारक मेला
बद्दी के किशनपुरा में 24वें शहीदी सभ्याचारक मेले में कार्यक्रम प्रस्तुत करते पंजाबी गायिका जसविंद्र बराड़ और चन्ना किशनपुरिया। -निस
Advertisement

किशनपुरा (बीबीएन), 3 अक्तूबर (निस)

किशनपुरा में 24वां शहीदी सभ्याचारक मेला धूमधाम से मनाया गया। सुबह करीब 11 बजे मेले का शुभारंभ शहीदों के परिवारों ने मिलकर किया। मेले में पंजाबी गायकों के अलावा टीवी कलाकार एवं स्थानीय कलाकारों ने शिरकत कर अपनी आवाज का जादू बिखेरा। इनमें प्रमुख तौर पर पंजाबी गायिका जसविंद्र बराड़ ने एक से एक बढ़ कर प्रस्तुतियां दीं। एकम चनोली, कर्मजीत कर्मा, मस्त अली, हरविंद्र नूरपुरी, दविंदर दयोल, चन्ना किशनपुरिया, पंजाब पुलिस बैंड, मलकियत नायर, संजय सागर, बलवंत प्रेमी, सुरिंदर ढींडसा, हरविंद्र कौर, लक्की मुल्लांपुर, रिंकू बागवाली, राजू कमलपुरी, सपना पवन सूफी ने भी लोगों का मनोरंजन किया।

Advertisement

मेले में पंजाबी गायिका जसविंद्र बराड़ ने- मेरी मां नूं पुत नहीं लबणे, तैनू यार बथेरे, जदों दी कलम चोबर ने चक्की सहित- एक के बाद एक पंजाबी गाने प्रस्तुत कर लोगों को कुर्सियों से चिपके रहने को मजबूर कर दिया। स्थानीय लोक गायक चन्ना किशनपुरिया ने भी शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के उद्योग प्रभारी मेला राम चंदेल, प्रमुख समाजसेवी विधि चंद राणा, बाबा हरमेल पुरी, भाजपा नेता डॉ. बलबीर सिंह ठाकुर, प्रधान सुरजन सैनी,उप प्रधान अब्दुल गफूर, जिला परिषद मेंबर नारायण दास, अमरचंद संधू, डीआर चंदेल, गुरमेल चौधरी, मान सिंह, हंस राज चंदेल, देवव्रत यादव, राजिंद्र, राम सिंह, देवराज चौधरी, गुरनाम प्रधान, गुरदेव छाबड़ी, गुरदेव मखनुमाजरा, योग राज प्रधान, चरण दास टोनी, जग्गन सैनी, रामलोक समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Show comments