मंडी (निस) : मुख्य अभियंता ऑपरेशन सेंट्रल जोन एचपीएसईबी के कार्यालय के बाहर बुधवार को बिजली कर्मचारियों, अभियंताओं व पेंशनरों ने केंद्र सरकार के बिजली संशोधन विधेयक 2021 का विरोध किया। इस अवसर पर केंद्र और प्रदेश की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। एचपीएसईबी एंप्लाइज एसोसिएशन के उप महासचिव जगमेल सिंह ने कहा कि संसद में पास इस कानून में विद्युत वितरण के लिए मौजूदा लाइसेंस प्रणाली को समाप्त करने का प्रावधान रखा गया है।
बड़ा देव कमरूनाग झील जमी, पर्यटक उमड़े
मंडी (निस) : मंडी के बड़ा देव कमरूनाग की सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक झील जम गई है। करीब पांच सौ मीटर गोलाकार क्षेत्र में घने कोहरे की चादर ओढ़ चुकी यह झील अब शीशे का रूप धारण कर चुकी है। सर्दियों के हर मौसम में भले ही हर साल यह जम रही है। इस बार पानी से लबालब इस झील ने पहली बार करीब चार इंच घने कोहरे की चादर ओढ़ रखी है। देवता कमेटी ने स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी किए गए फरमान को लेकर अब यहां के कपाट पूर्णतयः बंद कर दिए हैं, लेकिन उसके बावजूद कुछ लोग नियमों को ठेंगा दिखाकर और जान जोखिम डालकर यहां का रुख कर रहे हैं।