शिमला, 5 सितंबर (हप्र)
हिमाचल विधानसभा का सात दिवसीय मानसून सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा। मानसून सत्र की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं। सत्र की तैयारियों के मद्देनजर आज विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सुरक्षा बंदोबस्त को लेकर बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक में मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में निर्देशित किया कि सत्र के दौरान वाहन पार्किंग व ट्रैफिक प्लान को सही तरीके से लागू किया जाए।
बैठक में राज्य पुलिस प्रमुख संजय कुंडू, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतवंत अटवाल, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक संजय गांधी, पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अमित कश्यप व स्वास्थ्य निदेशक डॉ गोपाल बेरी के अलावा सूचना एवं जन संपर्क विभाग के निदेशक राजीव कुमार व कई अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि विधान सभा सचिवालय में ई-प्रवेश पत्र ऑन लाइन आवेदन पर ही दिया जाएगा।