बीबीएन, 21 फरवरी (निस)
बरोटीवाला के निकट ग्राम पंचायत मंधाला के तहत कुल्हाड़ीवाला गांव में चल रही एक पेपर मिल सैल्वन ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड के प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है। लगातार बढ़ रहे प्रदूषण एवं उड़ती राख से लोगों का जीवन दूभर हो चुका था। इसके बाद ग्राम पंचायत मंधाला के उपप्रधान हरिवंद्र सिह के नेतृत्व में लोग पेपर मिल के आगे जमा हो गए और उन्होंने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। धरने में भारी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं।
कंपनी के एमडी ने लिखित तौर पर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बॉयलर से जो काली राख गिरने की शिकायत आ रही है, उसके एवज में नया बायलर 15 अप्रैल तक स्थापित किया जायेगा। अगर 15 अप्रैल तक नया बॉयलर नहीं लगता तो उसी दिन पेपर मिल बंद कर दी जाएगी।