सिस्सू (लाहौल), 3 अक्तूबर (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रति अपना स्नेह जाहिर करते हुए शनिवार को उन्हें ‘हिमाचल का छोकरा’ कहकर संबोधित किया। पिछले महीने लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने यही कहकर अनुराग पर निशाना साधा था। चौधरी ने ठाकुर पर हमला करते समय उन्हें ‘हिमाचल का छोकरा’ कहा था तो प्रधानमंत्री ने भी उसी शब्दावली के जरिए उनकी तारीफ की। मोदी ने रोहतांग में अटल सुरंग का उद्घाटन किया और इस दौरान मंच पर बैठे ठाकुर को ‘हिमाचल नू छोकरा’ कहकर संबोधित किया जबकि सिस्सू गांव में एक बैठक में प्रधानमंत्री ने उन्हें ‘हिमाचल का छोकरा’ कहा। बाद में सोलांग वैली की जनसभा में भी मोदी ने ठाकुर को हिमाचल का छोकरा कहा तो केंद्रीय मंत्री ठाकुर मुस्कुराते नजर आए। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कांग्रेस पर निशाना साधा था जिसके बाद चौधरी ने ‘हिमाचल का छोकरा’ कहकर उनपर कटाक्ष किया था।