हमीरपुर, 4 दिसंबर (निस)
जंगल बैरी स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर के यहां से तबादले के विरोध में क्षेत्र के लोगों ने बड़ी संख्या में सरकार के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया व तबादले को तुरंत निरस्त करने की मांग की। क्षेत्र के जंगल बैरी, खैरी, बजरोल, जंदडू आदि गांवों के लोग पंचायत प्रतिनिधियों की अगुवाई में इकट्ठा हुए। लोगों का कहना था कि जब से डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा जंगल बेरी में तैनात हुए हैं तब से अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगी हैं। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही उपमंडलाधिकारी शिल्पी वेक्टा और बीएमओ डॉ. रमेश डोगरा पीएससी जंगल बेरी पहुंचे। उपमंडलाधिकारी ने कहा कि लोगों ने डॉक्टर के तबादला आदेश रद्द किए जाने की मांग की है। उनके मांग पत्र को सीएमओ हमीरपुर को भेजा जाएगा। वहीं बेरी पंचायत उप प्रधान अरुण ठाकुर ने बताया कि अगर तबादला आदेश रद्द नहीं किया तो आगामी कार्रवाई करेंगे।