मंडी (निस) :
संधोल क्षेत्र में लगातार पुलिस व धर्मपुर प्रशासन से बेखौफ खनन माफिया द्वारा संधोल की खड्डों से दिन-रात उठाए जा रहे रेत-बजरी से लोग बेहद परेशान हैं। कई बार शिकायत करने के बावजूद अभी तक इस पर अंकुश नहीं लग पाया है। घनाला पंचायत के बड़ोर शहर में जगह-जगह पर रेत के अंबार सरकारी भूमि पर खनन माफिया ने लगाए हैं। बक्कर खड्ड पर जगह-जगह पर छह से दस फुट तक गहरे गड्ढे दिखाई देते हैं। संधोल विकास एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष मान सिंह सकलानी ने बक्कर खड्ड में हो रहे खनन पर चिंता जताई है।