रामपुर बुशहर, 26 सितंबर (निस)
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने अपने तीन दिवसीय किन्नौर दौरे के दौरान मंगलवार को 13000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर शिपकिला स्थित सेना की पोस्ट और भारत तिब्बत सीमा बल की चौकी का दौरा किया। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उनके साथ थीं। सेना के अधिकारियों ने इस दौरान राज्यपाल को सीमा की सैन्य व्यवस्था से अवगत करवाया। राज्यपाल का शिपकिला का यह पहला दौरा था।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि वह यहां तैनात जवानों के उत्साह से बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि यहां जवान कठिन परिस्थितियों में देश की सुरक्षा में समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि देश के हर कोने से जवान यहां तैनात हैं, जिनका एक ही धर्म है, देश की सुरक्षा। उन्होंने कहा कि इन वीर सैनिकों के कारण ही हम सुरक्षित हैं। उन्होंने इन्हें देश का ‘सुरक्षा चक्र’ कहा। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, कमांडर ब्रिगेडियर आरपी सिंह, उपायुक्त सुश्री तोरूल रवीश, पुलिस अधीक्षक विवेक चाहल, शिपकिला सैन्य पोस्ट के हेड मेजर जॉय कपफोह, आईटीबीपी के एसीजीडी विनोद कुमार भारती तथा अन्य अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।
नाको व लियो गांवों में भी पहुंचे
राज्यपाल ने वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत जिले के नाको व लियो गांवों का भी दौरा किया और ग्रामीणों से बातचीत की। लियो गांव में राज्यपाल ने कहा कि किन्नौर जिले के 55 गांव वाइब्रेंट विलेज में शामिल किए गए हैं जहां विकास को गति देने के लिये विभिन्न योजनाएं कार्यान्वित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की सड़क संबंधी मांगों को हल करने के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे। इससे पूर्व, राज्यपाल ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।