नगर निगम में सम्मिलित करने का विरोध, बरोटीवाला पंचायत के लोगों ने की विधायक राम कुमार से मुलाकात
बीबीएन, 6 दिसंबर (निस) बरोटीवाला पंचायत के लोग नगर निगम के विरोध में शुक्रवार को ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उप प्रधान हितेंद्र कुमार सोनू की अध्यक्षता में विधायक राम कुमार चौधरी से मिले। इन लोगों ने विधायक को बताया कि...
बीबीएन, 6 दिसंबर (निस)
बरोटीवाला पंचायत के लोग नगर निगम के विरोध में शुक्रवार को ग्राम पंचायत बरोटीवाला के उप प्रधान हितेंद्र कुमार सोनू की अध्यक्षता में विधायक राम कुमार चौधरी से मिले। इन लोगों ने विधायक को बताया कि उनकी पंचायत में किसानों की आबादी वाला एरिया इससे बाहर निकाला जाए। लोग अपने पशु भी पाल रहे है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण लोगों पर टैक्स का बोझ न पड़े इसलिए अाबादी वाले क्षेत्र को इससे बाहर रखा जाए। विधायक राम कुमार चौधरी ने पंचायत के लोगों को आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार का दबाव है कि प्रदेश में सात नगर निगम बनाए जाएं। नगर निगम बनाने के पीछे उनका मकसद यह भी है कि बीबीनडीए में फंड की कमी चलते विकास कार्य नहीं हो रहे थे। वह चाहते हैं कि नगर निगम बनने से उन्हें फंड की कमी न रहे। दो दिन पहले उनकी सीएम से मुलाकात हुई थी और सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वह उपायुक्त व एसडीएम के साथ मिल कर इसका ऐसा प्रारूप तैयार करें जिससे आबादी वाले लोगों पर इसका असर कम पड़े। सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है कि ग्रामीण लोगों पर हाउस टैक्स व पशु धन रखने पर रोक नहीं लगेगी।
विधायक ने कहा कि यह बीज पूर्व भाजपा सरकार के समय में बोया गया था। उस दौरान कालूझिंडा–खेड़ा तक नगर निगम में लाना का प्रस्ताव था। अब जो लोग इस पर राजनीति कर रहे है वह यह भूल रहे है कि यह पौधा उनका ही लगाया हुआ है। इस मौके पर पूर्व उपप्रधान गुरबख्स खन्ना, भाग सिंह चौधरी, सुभाष शर्मा, आदि मौजूद थे।

