बीबीएन (निस) :
ग्राम पंचायत भटौली कलां के तहत कुंजाहल गांव में बीबीएनडीए द्वारा बनाई जा रही एक सड़क को लेकर विवाद हो गया है। लोगों का आरोप है कि विकास प्राधिकरण श्मशानघाट की भूमि पर अवैध सड़क बना रहा है। लोगों ने विकास प्राधिकरण द्वारा करवाए जा रहे काम को भी तुरंत बंद करवा दिया। ग्रामीणों प्रेम चंद, तरसेम लाल, सुखराम, गुरदेव, गुरदयाल, रघुवीर, नीता, कमला, सुनैना, दीक्षा, इंदरो आदि ने पंचायत को लिखे पत्र में इस काम को तुरंत बंद करवाने की बात कही है। वहीं पंचायत प्रधान सोनू देवी ने कहा कि मेरे पास शिकायत आई है। बीबीएनडीए को अवगत करवा दिया गया है और ग्रामीणों ने काम बंद करवा दिया है। शिकायत एसडीएम व डीसी को भेज रही हूं।