शिमला, 25 अक्तूबर (निस)
हिमाचल में आज कोरोना ने एक और रोगी की जान ले ली। ये मौत शिमला जिला में हुई है। इसी के साथ शिमला जिला में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है जो राज्य में सर्वाधिक है। राज्य में अभी तक 286 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस बीच प्रदेश में आज कोरोना के 157 नए मामले पाए गए हैं। इनमें से सर्वाधिक 35 मामले कुल्लू जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा मंडी में 31, शिमला में 24, सोलन में 17, कांगड़ा में 15, सिरमौर में 9, बिलासपुर और हमीरपुर में 8-8, चंबा में 5, ऊना में 4 और किन्नौर में एक ताजा कोरोना मामले की पुष्टि हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 20370 हो गई है। इनमें से 2489 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज 272 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। राज्य में अभी तक 17568 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में आज 2517 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 277 की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में अभी तक 368371 का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।
संकट कम करने को उठाये प्रभावी कदम : सीएम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में कहा कि कोविड-19 सिर्फ एक वैश्विक महामारी और जन स्वास्थ्य संकट ही नहीं है, बल्कि इसने वैश्विक अर्थव्यवस्था और वित्तीय बाजार को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी के कारण आय में उल्लेखनीय कमी, बेरोजगारी में वृद्धि और निर्माण उद्योगों में विभिन्न व्यवधान आए हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार, राज्य में इस महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सामने सबसे पहला और महत्वपूर्ण कार्य इस वायरस को फैलने से रोकना था।