शिमला, 30 अगस्त (निस)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। आज प्रदेश में एक और कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। मृत महिला हमीरपुर जिले की रहने वाली थी और कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन थी। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। इनमें से सर्वाधिक आठ 8 कांगड़ा जिले में जबकि मंडी में 7, सोलन में 6, चंबा और हमीरपुर में 4-4, शिमला में 2 और सिरमौर व ऊना में 1-1 मौत हुई है।
इस बीच आज प्रदेश में 164 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से सर्वाधिक 45 मामले कांगड़ा जिले में, सिरमौर में 37, हमीरपुर में 29, सोलन में 16, चंबा में 12, शिमला में 10, ऊना में 9, बिलासपुर में 3, कुल्लू में 2 और मंडी में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5945 हो गया है। इनमें से 1460 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज 142 लोग कोरोना से स्वस्थ भी हुए जिससे प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4408 हो गया है।
राज्य में आज 2014 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। इनमें से 905 की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश में अभी तक 2,13,104 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। सोलन जिले में अभी तक सर्वाधिक 1425 कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है।
ऊना की आठ पंचायतों में कंटेनमेंट जोन : ऊना जिले की विभिन्न पंचायतों में कोरोना संक्रमण के मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में अब तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में रह रहे विद्याथियों, जिनमें कोविड-19 के लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने के लिए जाने की अनुमति रहेगी। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत भद्रकाली के वार्ड नंबर 5 में ब्रह्मपुर-भद्रकाली संपर्क सड़क से अंब-दौलतपुर सड़क के दाईं ओर स्थित अशोक कुमार की दुकान तक, ग्राम पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर 2 में गगरेट रामनगर संपर्क सड़क के बाईं ओर विजय कुमार के घर, एनएसी गगरेट के वार्ड नंबर 1 में गगरेट मुबारिकपुर सड़क के दाईं ओर परमार शॉप से निर्जला देवी के घर तक, ग्राम पंचायत संघनेई के वार्ड नंबर 1 में राजेश व मस्तान के शॉपिंग एवं आवासीय कांप्लेक्स को, ग्राम पंचायत जोल के वार्ड नंबर 4 में सुमना देवी के घर से अजय कुमार के घर तक, ग्राम पंचायत सोहारी के वार्ड नंबर 6 स्थित गांव बड़ूहा में शिव कुमार के घर से राज कुमार के घर तथा सुभाष चंद के घर से विजय कुमार के घर तक, कलरूही के वार्ड नंबर 1 में किशोर के घर को और बाथू के वार्ड नंबर 6 में ढाबा प्रेम चंद से लंबीबड़ी गली तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
महिला डाक्टर पाॅजिटिव
मंडी (निस) : सराज के वाडा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेें कार्यरत महिला चिकित्सक जो नेरचौक में अपने चिकित्सक पिता के घर में आइसोलेशन में रह रही थीं, आज कोरोना पाॅजिटिव पायी गई हैं। आज जो 12 सैंपल की रिपोर्ट आई है उसमें 11 नेगेटिव जबकि उक्त महिला डाक्टर पाॅजिटिव पायी गई है।