
मंडी (निस) :
जोगिंद्रनगर के करीबी ढेलू में देर सायं एक कार की टक्कर से एक आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक छह वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी जिसे प्राथमिक उपचार के बाद टांडा के लिए रेफर किया गया है। ढेलू निवासी जसविंदर की दो बेटियां सावनी (8) और वंशिका (6) घर के करीब ही दुकान से कुछ सामान लेने गईं और दुकान से सामान लेकर जैसे ही निकलीं तो जोगिंद्रनगर की ओर से जा रही कार की चपेट में आ गईं। दोनों बच्चों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर लाया गया, जहां सावनी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि वंशिका को टांडा मेडिकल कालेज के लिए रैफर किया गया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें