शिमला, 4 जनवरी (निस)
शिमला पुलिस ने मादक पदार्थ चरस की खेप के साथ एक तस्कर को काबू किया है। उसके कब्जे से 825 ग्राम चरस पकड़ी गई है। बीती देर रात उपनगर चक्कर में गश्त के दौरान पुलिस ने आरोपी को काबू किया। पुलिस के जवानों को आता देख आरोपी घबरा गया और उसने रास्ता बदल लिया। इस पर पुलिस का शक हुआ और तलाशी के दौरान उसके बैग से उक्त मात्रा में चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान गोपाल (28) निवासी गांव कफलाह तहसील कुपवी के रूप में हुई है। एसपी शिमला मोहित चावला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना बालूगंज में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।