मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंबा-तीसा-जसौरगढ़ मार्ग पर 4 किलो चरस के साथ एक काबू

चंबा (निस) : चंबा-तीसा-जसौरगढ़ मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एसआईयू पुलिस दल जिला चंबा ने 4 किलो 214 ग्राम चरस सहित एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार करने की सफलता हासिल की है। इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस...
Advertisement

चंबा (निस) :

चंबा-तीसा-जसौरगढ़ मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एसआईयू पुलिस दल जिला चंबा ने 4 किलो 214 ग्राम चरस सहित एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार करने की सफलता हासिल की है। इस संदर्भ में पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा शिवानी मेहला ने बताया कि एसआईयू पुलिस दल जिला चंबा ने जब तीसा मार्ग पर रूटीन नाका लगा कर जसौरगढ़ जीरो पांईट पर आने जाने वाले वाहनों व राहगीरों ईत्यादी को चैक कर रहे थे तो तीसा की तरफ से एक वाहन एचपी 73बी-7776 वरंग स्लेटी बलैनो आई। जिसमें एक व्यक्ति सवार था जो गाड़ी चालक पुलिस पार्टी व मौका पर गाड़ी सरकारी को देखकर एकदम हड़बड़ा गया। वहीं जब पुलिस दल ने उस व्यक्ति से पूछताछ की तो वह अपने गंतव्य बारे संतोष जनक जबाव न दे सका। जिस पर पुलिस दल को शक संदिग्ध होने की सूरत पर वाहन की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन की डिकी में एक बैग पिट्ठु रखा हुआ पाया गया। जिसे खोलकर चैक किया तो बैग के अंदर से 4 किलो 214 ग्राम चरस बरामद की। जिस पर पुलिस ने तुरंत वाहन चालक पर मादक द्रव्य पदार्थ अधिनियम के मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दल ने गिरफ्तार चालक की पहचान दिनेश कुमार पुत्र सिंह गांव बेई डा. सवाला तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में की है।

Advertisement

Advertisement
Show comments