शिमला/हमीरपुर, 30 सितंबर (हप्र/निस)
प्रदेश मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) के गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार, एचपीआरसीए क्लास-थ्री कैटेगरी की भर्तियां करेगा। इसका कार्यालय हमीरपुर में ही होगा। एचपीआरसीए के ऑर्गेनाइजेशन, स्टाफिंग पैटर्न, बजट, फाइनेंशियल पावर और रिक्रूटमेंट प्रोसेस को लेकर अलग से अधिसूचना जारी की जाएगी। चयन आयोग को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट, विधानसभा, पब्लिक सर्विस कमीशन, करुणा मूलक कोटे, एक्स सर्विस मेन, दिव्यांग कोटे, बैच वाइज भर्तियां, लोनिवि में सर्वेयर तथा शिक्षा विभाग में जेबीटी की बैच वाइज भर्ती को छोड़कर क्लास थ्री भर्तियां का जिम्मा दिया रहेगा। राज्य के विभिन्न बोर्ड और निगमों भी एचपीआरसीए ही क्लास थ्री कैटेगरी में भर्ती करेगा।