बीबीएन 28 अप्रैल (निस )
बीबीएन में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए बनाए गए कोविड सेंटर काठा में शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक कोरोना मरीज की मौत होने के बाद उसके शव को श्मशान घाट तक पहुंचाने के लिए कोई एंबुलेंस या गाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाई। हैरानी की बात है कि कोरोना मृतक के शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालकर अंतिम संस्कार के लिए बद्दी श्मशानघाट पहुंचाया गया। घटनाक्रम के बाद एसडीएम नालागढ़ ने बीएमओ व नगर परिषद बद्दी के कार्यकारी अधिकारी को नोटिस जारी कर दिया है। पता चला है कि इस घटनाक्रम पर सरकार और स्वंय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीबीएन के प्रशासनिक अधिकारियों की क्लॉस लगाई है। अर्की के एक 54 वर्षीय व्यक्ति की काठा अस्पताल में कोरोना से मौत हुई है। व्यक्ति के निधन के बाद नगर परिषद बद्दी को शव सौंपा गया। लेकिन नप ने शव वाहन अन्य वाहन न भेजकर ट्राली में डाल मृतक के शव को शीतलपुर श्मशानघाट तक लाया गया। परिजनों ने आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया है।