शिमला, 23 सितंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में अगले सेब सीजन में अब सेब यूनिवर्सल कार्टन में ही अनिवार्य रूप से पैक होकर मंडियों तक आएगा और टेलीस्कोपिक कार्टन पूरी तरह से बैन हो जाएगा। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज विधानसभा में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस साल टेलीस्कोपिक कार्टन इसलिए बंद नहीं किया, क्योंकि बागवानों के पास पिछले साल का ये कार्टन बचा हुआ था। ऐसे में बागवानों को नुकसान न हो, इसे देखते हुए इस साल के लिए यह छूट दी गई। लेकिन अब अगले साल से यह कार्टन पूरी तरह से बंद हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार ने इस साल किलो के हिसाब से सेब खरीदने व बेचने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद बागवानों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि वजन के हिसाब से सेब बिकने से आढ़तियों को नुकसान हो रहा था, जिस वजह से वे इसका विरोध कर रहे थे। ऐसे में सरकार ने 22 लाख रुपए तक का जुर्माना भी आढ़तियों पर लगाया है। नेगी ने कहा कि इस फैसले को अन्य राज्यों में भी लागू करवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंनेे कहा कि अगर अन्य राज्य इस व्यवस्था को लागू नहीं करते हैं तो सरकार बागवानों के हित की लड़ाई कोर्ट में जाकर भी लड़ेगी। इससे पूर्व ठियोग के विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि सरकार ने किलो के हिसाब से सेब बेचने का जो निर्णय लिया है, इसमें कुछ चीजें स्पष्ट नहीं हो पा रही हैं।