शिमला, 13 जनवरी (निस)
हिमाचल प्रदेश में कोरोना बंदिशों में और बढ़ोतरी हो सकती है। प्रदेश मंत्रिमंडल की कल शिमला में बैठक होने जा रही है। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि के बीच होने जा रही इस बैठक में प्रदेश सरकार कोरोना बंदिशों में वृद्धि कर सकती है। प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार ने फिलहाल जो कोरोना बंदिशें लगाई है वह सिर्फ प्रदेश के नागरिकों तक ही सीमित है जबकि पर्यटकों के रूप में दूसरे राज्यों से हिमाचल आ रहे लोगों के ऊपर कोई बंदिशें नहीं हैं और न ही अधिकांश पर्यटक सरकार के उचित कोविड व्यवहार का पालन कर रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार पर अपने ही लोगों का खासकर पर्यटकों पर बंदिशें बढ़ाने का दबाव है और मंत्रिमण्डल की कल की बैठक में इस पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
प्रदेश सरकार ने राज्य में पहले ही सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक गतिविधियों पर बंदिशें लगा रखी हैं। सरकारी कार्यालयों में भी पांच दिन के सप्ताह की व्यवस्था लागू कर दी गई है। सरकारी कार्यालयों में स्टाफ की भी 50 फीसदी कर दिया गया हे। प्रदेश सरकार ने आज भी एक फैसले में सरकारी नौकरी कर रहे दृष्टिहीनों और गर्भवती महिलाओं को अगले आदेशों तक कार्यालय आने से छूट दे दी है।
हिमाचल में कोरोना के 1773 नये मामले
शिमला (निस) : हिमाचल में आज कोरोना के 1773 मामले मिले जबकि एक मरीज की कोरोना से मृत्यु हो गई। प्रदेश में आज सर्वाधिक 354 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। सोलन में 262, हमीरपुर में 250, ऊना में 225, सिरमौर में 191, मंडी में 171, शिमला में 120, बिलासपुर व कुल्लू में 65-65, चंबा में 47, किन्नौर में 13 और लाहौल स्पिति में 7 मामलों की पुष्टि हुई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 338115 हो गई है। प्रदेश में आज सिरमौर में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई। प्रदेश में अभी तक 3871 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है।