हमीरपुर, 7 जनवरी (निस)
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर में नए निवेश, पर्याप्त विस्तार और मौजूदा उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी द्वारा 28,400 करोड़ रुपए की मंज़ूरी से जम्मू-कश्मीर के विकास को नई रफ़्तार मिलने का विश्वास जताया है। अनुराग ने कहा कि अंत्योदय भाजपा का मूलमंत्र है और हम सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास की भावना के जनकल्याण के प्रति समर्पित हैं। जम्मू कश्मीर ने वर्षों तक उपेक्षा का दंश झेला है। मगर अब मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में विकास की गंगा बहाने का काम किया है।