ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

किन्नौर में नयी बस सेवा शुरू की, राजस्व मंत्री ने दिखाई झंडी

विकास योजनाओं का किया उद्घाटन
किन्नौर जिले के छोण्डा से थाच गांव के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी। -हप्र
Advertisement
रामपुर बुशहर, 4 मई (हप्र)

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने रविवार को किन्नौर जिले के निचार विकास खंड की ग्राम पंचायत तराण्डा के छोण्डा से थाच गांव के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा शुरू की गई बस सेवा को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने जायका भवन का लोकार्पण भी किया। साथ ही, दी तराण्डा बहु उद्देशीय सहकारी सभा का शुभारंभ करते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों को उनके घर के पास राशन व अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

Advertisement

मंत्री ने जन सभा में कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू इन क्षेत्रों में अधोसंरचना, स्वास्थ्य और शिक्षा के विकास पर निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने भूमि अधिकारों के तहत भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध करवाने की दिशा में भी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान मंत्री ने शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी स्मारिका के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।

 

 

 

Advertisement