जल्द बनेगा डिग्री कॉलेज रामशहर का नया भवन : The Dainik Tribune

जल्द बनेगा डिग्री कॉलेज रामशहर का नया भवन

जल्द बनेगा डिग्री कॉलेज रामशहर का नया भवन

बीबीएन स्थित डिग्री कॉलेज रामशहर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधायक के एल ठाकुर व कार्यकारी प्रिंसिपल सतविंदर सिंह।-निस

बीबीएन, 18 मार्च (निस)

राजकीय डिग्री कॉलेज रामशहर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक के एल ठाकुर ने मुख्य अतिथि रहे। कॉलेज प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों और जनता द्वारा विधायक का कॉलेज में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। बच्चों को विधायक ने इनाम वितरित किए। के एल ठाकुर ने बताया कि कॉलेज की बिल्डिंग के लिये धन उपलब्ध करवा दिया है। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग के भवन निर्माण के लिए सिंगल टेंडर होने की वजह से प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि इस बारे में प्रमुख सचिव से शिमला में बात करूंगा और अगर इसी टेंडर को वो अवॉर्ड कर देते हैं तो वो इसी को लगा देंगे अन्यथा दोबारा से टेंडर की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा। केएल ठाकुर ने आश्वासन दिया कि कॉलेज के भवन का भव्य निर्माण कार्य करवाया जायेगा और इसके निमार्ण कार्य से रामशहर कॉलेज में पढ़ने वाले वाले बच्चों को इसका बहुत लाभ मिलेगा । इस मौके पर पंचायत प्रधान कृष्णा शर्मा कार्यकारी प्रिंसिपल सतविंदर सिंह, बंदना सेठी, एसएमसी प्रधान सोम नाथ, एनडी शास्त्री, पूर्व एसएमसी प्रधान परस राम शर्मा, रनजोध सिंह, जसवंत सिंह, कुलभूषण शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी ईश्वर चंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All