मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में 331 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन

एसजेवीएन की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन (एनजेएचपीएस) झाकड़ी ने नवंबर में 331.214 मिलियन यूनिट का दूसरा सर्वाधिक मासिक बिजली उत्पादन किया है। इससे पहले वर्ष 2011-12 में 323.7 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया था।...
Advertisement
एसजेवीएन की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना नाथपा-झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन (एनजेएचपीएस) झाकड़ी ने नवंबर में 331.214 मिलियन यूनिट का दूसरा सर्वाधिक मासिक बिजली उत्पादन किया है। इससे पहले वर्ष 2011-12 में 323.7 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन किया था। हालांकि, एनजेएचपीएस ने नवंबर में अब तक का सर्वोच्च उत्पादन 408.909 मिलियन यूनिट का है, जो वर्ष 2010-2011 में किया था। इस अवसर पर एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेंद्र गुप्ता ने एनजेएचपीएस टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी और सभी कर्मियों के समर्पण, एकजुटता और अनुकरणीय कार्यदक्षता की सराहना की। एसजेवीएन निदेशक (कार्मिक) अजय कुमार शर्मा ने भी सभी को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।परियोजना प्रमुख राजीव कपूर ने एसजेवीएन प्रबंधन के दूरदर्शी नेतृत्व, सतत मार्गदर्शन और संस्थागत सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय परियोजना के सभी कर्मियों की मेहनत, दृढ़ प्रतिबद्धता और उच्च तकनीकी दक्षता को दिया। उन्होंने विशेष रूप से संचालन एवं अनुरक्षण इकाई तथा नाथपा बांध प्रबंधन दल की निरंतर सतर्कता, टीम भावना और उत्कृष्ट कार्य निष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन सबके सामूहिक प्रयासों से यह सफलता संभव हो पाई है।

 

Advertisement

 

Advertisement
Show comments