नगर परिषद रामपुर बुशहर इंदिरा मार्केट में बनाएगी बहुमंजिला पार्किंग
रामपुर बुशहर, 20 मार्च (निस) चार जिलों के प्रमुख व्यापारिक केंद्र रामपुर में रोजाना हजारों वाहनों का आना-जाना रहता है। शहर में पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने और वाहनों के बेतरतीब पार्क होने से यातायात समस्या वर्षों से बनी...
Advertisement
रामपुर बुशहर, 20 मार्च (निस)
चार जिलों के प्रमुख व्यापारिक केंद्र रामपुर में रोजाना हजारों वाहनों का आना-जाना रहता है। शहर में पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने और वाहनों के बेतरतीब पार्क होने से यातायात समस्या वर्षों से बनी हुई है। शहर के बीच से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-5 पर नोगली से खनेरी तक वाहन सड़कों पर ही पार्क हो रहे हैं। ऐसे में शहर आने वाले लोगों और शहरवासियों के लिए जल्द ही इंदिरा मार्केट फेस-2 में पार्किंग का लाभ मिलेगा। नगर परिषद यहां करीब छह करोड़ रुपये की लागत से बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण करेगी, जिसमें करीब 200 वाहनों को पार्क करने की सुविधा मिलेगी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

