बीबीएन, 5 सितंबर (निस )
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मंगलवार को दून विधानसभा क्षेत्र में बद्दी में सांसद सुरेश कश्यप के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई। कश्यप ने कहा कि घर द्वार जाकर अमृत वन के लिए मिट्टी इकठ्ठी की जाएगी। उन्होंने कहा स्वतंत्र भारत में रह रहे है। इसके लिए लाखों लोगों ने योगदान दिया है। पूर्व विधायक परमजीत सिंह ने मंडल से आग्रह किया कि हर बूथ पर जाकर मिट्टी एकत्रित करे और जो पूर्व सैनिक और शहीदों के परिवारों में जाकर उनका सम्मान करे। मंडल अध्यक्ष मान सिंह मेहता ने देश के प्रति शपथ भी दिलाई। कलश यात्रा बाजार में निकाली गई। बाद में सांसद सुरेश कश्यप ने हल्के की कई पंचायतों जिनमे प्राकृतिक आपदा के चलते कई लोग बेघर हुए उनसे भी मिले। कार्यक्रम के बाद एक समारोह में आज नंदपुर पंचायत के डुमनवाला निवासी विधि चंद राणा को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। विधि चंद राणा कांग्रेस छोड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीतियों से प्रभावित होकर यह सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पूर्व विधायक विनोद चंदेल, जिला महामंत्री बलबीर ठाकुर, मंडल अध्यक्ष मान सिंह, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठाकुर मौजूद थे।