शिमला (निस) :
एसजेवीएन लिमिटेड ने देश भर में विभिन्न स्थानों में एसजेवीएन द्वारा स्थापित की जाने वाली सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास में परामर्शी सेवाएं प्रदान करने के लिए आरईआईएल (राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटस लिमिटेड) के साथ एक एमओयू हस्ताीक्षरित किया है। एमओयू पर ए. के. सिंह, निदेशक (वित्त), एसजेवीएन और राकेश चोपड़ा, प्रबंध निदेशक, आरईआईएल ने हस्ताीक्षर किए। एसजेवीएन के अध्य क्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द, लाल शर्मा ने बताया कि आज हस्ताक्षरित एमओयू के तहत एसजेवीएन उपयुक्त स्थानों पर सौर ऊर्जा परियोजनाओं का विकास करेगा और सौर ऊर्जा परियोजनाओं के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाली आरईआईएल, सौर ऊर्जा संयंत्रों के कार्यान्वयन के दौरान अवार्ड के बाद परियोजना प्रबंधन परामर्शी सेवाओं में एसजेवीएन की सहायता करेगी।