शिमला (निस) :
आज चम्बा ज़िला में हड़सर से मणिमहेश मार्ग पर पहाड़ से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से एक महिला और उसके अबोध बालक की मौत हो गई। उधर कांगड़ा ज़िला में भी आज मॉनसून से जुड़ी एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में इस तरह की घटनाओं में अभी तक 206 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 387 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा 7 लोग अभी लापता भी है। 124 पालतू जानवर भी अभी तक मॉनसून से जुड़ी घटनाओं में मारे जा चुके हैं। इधर राजधानी शिमला में भी बरसात खूब तबाही मचा रही है। आज कार्ट रोड पर हिमलैंड के पास भूस्खलन में आधा दर्जन से अधिक कारें क्षतिग्रस्त हो गई। ये सभी कारें सड़क किनारे पार्क की हुई थी। कार्ट रोड पर ही बेमलोई में आज दोपहर भूस्खलन के कारण ये सड़क कई घंटे बन्द रही।
इधर शिमला-कालका सड़क पर शिमला रेलवे स्टेशन के पास डंगा गिर जाने से यातायात बाधित हुए है और ये सड़क कभी भी यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो सकती है।