250 से ज्यादा सड़कें बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। प्रदेश की 250 से ज्यादा सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
सबसे ज्यादा नुकसान मंडी जिले में हुआ है, जहां 181 सड़कें बंद हैं। सिरमौर में 26 और कुल्लू में 23 सड़कें बाधित हैं। इसके अलावा 61 पानी की योजनाएं और 81 बिजली के ट्रांसफार्मर भी प्रभावित हुए हैं। मौसम विभाग ने 21 और 23 जुलाई के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है, जिसका मतलब है कि लोगों और प्रशासन को तैयार रहना चाहिए। रविवार तक के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी है, यानी स्थिति पर नजर रखने की जरूरत है।
बारिश से अब तक 112 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 67 लोग बारिश से जुड़ी घटनाओं में और 45 सड़क हादसों में मारे गए हैं। इसके अलावा 199 लोग घायल और 35 लापता बताए जा रहे हैं।
इस मानसून में अब तक 31 बार अचानक बाढ़, 22 बार बादल फटना और 19 बार भूस्खलन की घटनाएं हो चुकी हैं। सरकार का अनुमान है कि राज्य को अब तक 1,220 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
बीते 24 घंटे में प्रमुख बारिश
जोगिंदरनगर : 40 मिमी
सराहन : 38 मिमी
कोठी : 28 मिमी
शिलारू और मुरारी देवी : 26 मिमी
नारकंडा और जोत : 23 मिमी
प्रशासन की अपील : लोग सतर्क रहें, अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।