सोलन, 26 अगस्त (निस)
स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने आज सोलन ज़िला के कंडाघाट उपमण्डल की ग्राम पंचायत ममलीग के गांव जडोन में गत दिनों से भारी वर्षा से प्रभावित जमना देवी के परिवार को राज्य आपदा निधि के तहत 15 लाख रुपए की राहत राशि का चेक भेंट किया। गत दिनों भारी वर्षा एवं भूस्खलन के कारण जमुना देवी के परिवार के सात सदस्यों की दुःखद मृत्यु हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव एम.सुधा देवी तथा निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग डाॅ. गोपाल बेरी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सायरी का निरीक्षण भी किया।