बीबीएन, 29 मार्च (निस)
माइक्रोटेक इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी सुबोध गुप्ता को द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा 2021-2022 में एशिया के सबसे होनहार बिजनेस लीडर्स में स्थान मिला है। बिजनेस लीडर्स कॉन्क्लेव 2021-22 इवेंट में सुबोध गुप्ता को यह अवॉर्ड दिया गया। यह अवॉर्ड उन उद्योगपतियों को दिया गया, जिन्होंने कठिन समय में अपने कारोबार का विस्तार किया है। सुबोध गुप्ता ने बताया कि कम्पनी का मुख्य उद्देश्य कारोबार के विस्तार के साथ-साथ बेहतर एवं गुणवता के साथ उत्पाद का निर्माण करके उपभोक्ता तक पहुंचाने का है। माइक्रोटेक देश-विदेश की प्रतिष्ठित इलेक्ट्रिक उपकरण निर्माता कम्पनी है, जिसमें इन्वर्टर, यूपीएस, ऑनलाइन यूपीएस, वायर केबल, सोलर एनर्जी सिस्टम, सर्किट प्रोटेक्शन, थर्मोमीटर, फिंगर प्लस ऑक्सोमीटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑटोमेटिक वोल्टेज स्टेबलाइजर व हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स का निर्माण होता है।