बीबीएन, 28 मार्च (निस)
मंडी में आगामी 6 अप्रैल को आम आदमी पार्टी की जनसभा में दून से सैकड़ों कार्यकर्ता हरविंद्र सिंह हैप्पी की अगुआई में मंडी जाएंगे। मंडी रैली को लेकर पूजा पैलेस में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह-प्रभारी कुलवंत वाठ ने विशेष तौर पर शिरकत की। कुलवंत वांठ का बद्दी पहुंचने पर हैप्पी चौधरी की अगुआई में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बैठक को संबोधित करते हुए आप के प्रदेश सह प्रभारी कुलवंत वांठ ने कहा कि हिमाचल की जनता आप को तीसरे विकल्प के रूप में देख रही है।इस मौके पर कुलवंत वांठ के साथ हरविंद्र सिंह हैप्पी, हरी दत्त, हेमराज चंदेल, रामचंद, धर्मपाल चौहान, स्वर्ण सैनी समेत आम आदमी पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।