शिमला (निस) :
शिमला जिले के बसंतपुर में चलती गाड़ी पर पत्थर गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य युवक घायल हो गए। घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में मारे गए युवक की पहचान रोहित कुमार (25), गांव मझोती, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। एक अन्य घटना में निरमंड उपमंडल की ग्राम पंचायत बागा सराहन के चनाईगाड की पहाड़ी पर बादल फटने से गांव के करीब 5 परिवारों के घरों में मलबा घुस गया। परिवार के 25 सदस्य समय रहते आवाज़ सुनकर घरों से बाहर निकलने में कामयाब रहे। क्षेत्रीय विधायक किशोरी लाल सागर ने इलाके का दौराकर विधायक निधि में से 25 पीड़ितों को 5-5 हज़ार रुपए की नकद सहायता, राहत सामग्री तिरपाल, बर्तन, टेंट, राशन इत्यादि वितरित किया। सोलन में राज मार्ग कालका शिमला हाईवे पर सपरून में एक स्कूटी सवार युवक की ट्रक के नीचे कुचले जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान हितेन्दर,निवासी राजगढ़, सिरमौर के रूप में हुयी है। शिमला ज़िला के ठियोग क्षेत्र के देवगढ़ में एचआरटीसी की बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 12 लोग घायल हो गए। ये बस जरई से ठियोग जा रही थी।