
धर्मशाला (निस)
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के बृहस्पतिवार को घोषित दसवीं कक्षा के परिणाम में कुल्लू जिला के स्नावर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा मानवी ने 700 में से 694 अंक लेकर प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चबूतरा की छात्रा दीक्षा कठयाल ने 693 अंक हासिल किए हैं। हमीरपुर जिला के न्यू एरा स्कूल परोल के छात्र अक्षित शर्मा तथा हमीरपुर जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बदारन के छात्र आकर्षक ठाकुर ने 692-692 अंक लेकर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें