हमीरपुर (निस)
भोरंज उपमंडल के तहत गांव धमरोल में एक व्यक्ति की सांप के काटने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रवि कुमार (51) धमरोल अंबेडकर भवन के पास घास लेने गए थे। उनकी पत्नी शीला देवी देवी पहले ही घास काटने गई हुई थी। दोनों जैसे ही घास के गट्ठे उठाने लगे वैसे ही सांप ने रवि कुमार के पैर में डंक मार दिया। पत्नी को जैसे ही पता चला तो उसने शोर मचाया व लोग इकठ्ठे होकर उसे सिविल अस्पताल भोरंज ले आये लेकिन अस्पताल पंहुचने से पहले ही रवि कुमार की मौत हो गई। भोरंज सिविल अस्पताल भोरंज के बीएमओ डॉ ललित कालिय ने बताया कि सांप के काटने पर व्यक्ति को अस्पताल लाया गया था लेकिन जांच में व्यक्ति मृत पाया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी को सांप काट ले तो उसे पैदल न चलाएं व तुरन्त नजदीकी अस्पताल ले जाएं। सभी पीएचसी में सांप के काटने के बाद लगाए जाने वाले इंजेक्शन उपलब्ध हैं।