ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्थानीय संस्थाओं से अवैध खनन रोकने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने का आग्रह

बीबीएन, 6 मई (निस) बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को रोकने के संबंध में आज समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार नालागढ़ हुस्न चंद ने की। उन्होंने प्राकृतिक संरक्षण के लिए काम करने वाली स्थानीय...
Advertisement

बीबीएन, 6 मई (निस)

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को रोकने के संबंध में आज समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार नालागढ़ हुस्न चंद ने की। उन्होंने प्राकृतिक संरक्षण के लिए काम करने वाली स्थानीय संस्थाओं से आग्रह किया कि अवैध खनन को रोकने के लिए वे प्रशासन के साथ एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने अधिकारियों को खनन रोकने के लिए प्राधिकृत क्षेत्र के पट्टा मालिकों के माध्यम से डिमार्केशन कर बाउंड्री कवर करने के

Advertisement

निर्देश दिए ताकि प्राधिकृत क्षेत्र से बाहर किसी भी तरह का अवैध खनन न हो सके।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खनन क्षेत्रों में जाकर यह सुनिश्चित बनाएं कि खननकर्ता प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक ही खनन के लिए मशीनरी का प्रयोग करें। तहसीलदार ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खनन क्षेत्रों का समय-समय पर निरीक्षण सुनिश्चित करें।

खनन अधिकारी सोलन हरविंदर सिंह ने कहा कि क्षेत्र में नदी तल पर किसी को भी खनन की स्वीकृति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नदी तल पर खनन करते पाया गया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जएगी।

इस अवसर पर हिम परिवेश संस्था के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, उपाध्यक्ष रणविजय सिंह ठाकुर, महासचिव बालकृष्ण शर्मा, हंडूर पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष मोहन शर्मा, दलजीत सिंह तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement