शिमला, 9 जनवरी (निस)
हिमाचल में आज भी कोरोना से हल्की राहत रही। हालांकि कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है लेकिन कोरोना से मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज प्रदेश में कोरोना ने तीन और लोगों की जान ले ली। इनमें से दो मौत शिमला और एक कांगड़ा जिला में हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 946 लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश में अब तक शिमला जिला में सर्वाधिक 262 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके अलावा कांगड़ा में 194, मंडी में 120, कुल्लू में 83, सोलन में 69, चम्बा में 50, हमीरपुर में 48, ऊना में 39, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहौल स्पीति में 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
इस बीच राज्य में आज कोरोना के 84 नये मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से 24 मामले कांगड़ा जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा सिरमौर में 22, सोलन में 10, शिमला में 9, मंडी में 7, हमीरपुर में 6, चंबा में 3, ऊना में 2 और कुल्लू में एक मामले की पुष्टि हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 56366 हो गई है। इनमें से 1088 मामले सक्रिय हैं। प्रदेश में आज 175 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए।
शांता कुमार ने जीती जंग
धर्मशाला (निस) : प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार औऱ उनका परिवार रविवार को फोर्टिस मोहाली से डिस्चार्ज होकर वापस पालमपुर लौटेगें। शांता कुमार और उनका पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव आया था जिसके बाद उनकी पत्नी की सेहत बिगड़ने के बाद उन्हें टांडा अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। शांता कुमार ने फोर्टिस अस्पताल मोहाली में इलाज करवाने की इच्छा जाहिर की थी। जिला प्रशासन ने उन्हें चंडीगढ़ मोहाली शिफ्ट किया था। अब शांता कुमार, उनके बेटे और परिवार के सभी सदस्य ठीक हैं और उनकी सेहत में सुधार है।