पुरुषोत्तम शर्मा/निस
मंडी, 10 सितंबर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपने बचपन के स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बगस्याड़ के अंडर-19 के ज़ोन लेवल की खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ के मौके पर भावुक हो गये। उन्होंने छात्रों से अपने बचपन की यादें साझा की। उन्होंने कहा कि खेल हमारे अंदर सामंजस्य और आपसी सहयोग की भावना को मजबूत करता है। हमारे अंदर मिलजुल कर आगे बढ़ने की सीख देता है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल का ग्राउंड बहुत छोटा था। जब मैं जन प्रतिनिधि बना और बाद में मुझे मौक़ा मिला तो इस हिमाचल प्रदेश के अन्य स्कूलों के साथ-साथ इस स्कूल का भी कायाकल्प करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि इस मिट्टी का हम पर बहुत क़र्ज़ है। जिसे चुकाना है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि खेल कूद के साथ पढ़ाई भी करनी है। पढ़ लिखकर अपने क्षेत्र, ज़िले और प्रदेश का ही नहीं देश का नाम भी रोशन करना है। जयराम ठाकुर ने छात्रों से कहा कि जीवन में कभी निराश नहीं होना है। अगर आपको एक दो बार में सफलता नहीं मिलती है तो और लगन के साथ मेहनत करना और भारत के चन्द्रयान मिशन को याद करना। कैसे पहले और दूसरी बार में हम सफलता के नज़दीक होते गये। अंतिम समय में मिशन फेल हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिकों को गले लगाया और कहा कि हमें आप सब पर पूरा भरोसा है। आप यह कर सकते हैं।