
मंडी (निस) :
नागचला मनाली फोरलेन के मलोरी के पास मलबे के नीचे दबने से ठेकेदार के पास कार्य कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार राजेश कुमार उर्फ काकू (33) पुत्र रूपलाल गांव बनौन डाकघर कपाही तहसील बल्ह जो फोरलेन का काम कर रहे ठेकेदार के पास मजदूर था। आज जब वह काम कर रहा था तो एकाएक मलबा उसके ऊपर आ गिरा। लोगों ने उसे मलबे से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया मगर उसे बचाया नहीं जा सका। मरने वाले मजदूर का नाम राजेश बताया जाता है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें