शिमला/मंडी, 18 मई (निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज मंडी जिले के खलियार में राधास्वामी सत्संग ब्यास कोविड समर्पित मेकशिफ्ट स्वास्थ्य केंद्र (डीसीएचसी) का लोकार्पण किया। इस अस्पताल में 200 पूर्ण ऑक्सीजनयुक्त बिस्तर, 20 बिस्तरों की क्षमता का गम्भीर रोगी वार्ड तथा केंद्रीय ऑक्सीजन आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध है। इस अस्पताल को 140 स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने मंडी स्थित डीआरडीए सम्मेलन कक्ष में जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 200 बिस्तरों की क्षमता वाला यह मेकशिफ्ट अस्पताल कोविड-19 रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि कोविड रोगियों के लिए बेड की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने शिमला, कांगड़ा, नालागढ़ आदि में प्री-फैब्रिकेटिड कोविड अस्पताल बनाए हैं।
दुर्गम क्षेत्रों में मोबाइल हेल्थ केंद्रों के जरिये कोरोना टेस्ट : स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज शिमला में बताया कि दूर-दराज और दुर्गम क्षेत्रों में सैंपलिंग बढ़ाने के लिए राज्य ने कस्टमाइज्ड वाहनों के माध्यम से मोबाइल सैंपलिंग सेवाएं शुरू की हैं। ग्रामीण आबादी में कोरोना टेस्ट बढ़ाने के लिए राज्य ने अब जीवन धारा मोबाइल हेल्थ और वैलनेस केंद्रों के माध्यम से सैंपलिंग और परीक्षण सेवाएं शुरू की गई हैं। पिछले सप्ताह में इन मोबाइल यूनिट्स से 695 सैंपल लिए गए।