बीबीएन (निस)
पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने बृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत बघलैहड़ के गांव मियांपुर में 7 लाख रुपए की लागत से लगने वाले डंगे का शिलान्यास किया उन्होंने बताया कि सड़क का कुछ हिस्सा बरसात के कारण बह गया था उसके डंगे के लिए भी बीबीएनडीए से पैसा स्वीकृत करवा कर उसके काम को शुरू कर दिया गया है। इस मौके पर राज कुमार भल्ला वार्ड पंच निशा देवी , वार्ड पंच हरी दास, बलदेव सिंह, रणजीत सिंह, उजागर सिंह, सवित्री देवी प्रवीण कौर अशोक कुमार, व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।