मंडी, 23 दिसंबर (निस)
कीरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण-कार्य एफकॉन्स कंपनी ने डयोड के पास दो टनल के लिए फेस कटिंग का काम शुरू हो गया है। कंपनी ने स्थानीय लोगों को फेस कटिंग का कार्य सौंपा है ताकि यहां के लोगों को रोजगार भी मिल सके और निर्माण कार्य भी हो सके। आज डयोड और इसके आसपास के लोगों ने मिलकर फेस कटिंग के कार्य का विधिवत रूप से पूजन करने शुभारंभ किया। स्थानीय लोगों ने इसके लिए एफकॉन्स कंपनी का आभार जताया है।
स्थानीय निवासी दिनेश ठाकुर और आनंद ने बताया कि क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस निर्माण कार्य के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, ताकि क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिले। पंडोह बायपास टकोली प्रोजेक्ट में सबसे ज्यादा टनल निर्माण कार्य हो रहा है। यहां की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए यहां टनलों के माध्यम से फोरलेन गुजारा जाएगा। कंपनी ने यह कार्य युद्धस्तर पर छेड़ रखा है।