शिमला, 20 अप्रैल (निस)
हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में कोरोना संक्रमण में तेजी से हो रही वृद्धि के दृष्टिगत प्रतिबंध बढ़ा दिए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार ने शादी समारोहों में हिस्सा लेने वालों की संख्या 50 तक सीमित कर दी है। अन्य सामाजिक समारोह जिनमें अंतिम संस्कार भी शामिल है, में भी अब 50 लोग ही एक समय में हिस्सा ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकारी कार्यालयों में अब सप्ताह में सिर्फ 5 दिन काम होगा और शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। यही नहीं सरकारी कार्यालयों में एक समय में 50 प्रतिशत कर्मचारी ही काम पर आएंगे। सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी अब केवल 50 प्रतिशत सवारियों के साथ चलाने का निर्णय लिया है। राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय एक मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान शिक्षक और गैर-शिक्षक स्टाफ को भी अवकाश रहेगा। नवरात्रों के बाद सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक होगी। हालांकि मंदिरों में पूजा-पाठ पहले की तरह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी रैलियां भी सरकार ने स्थगित कर दी है और किसी भी पब्लिक मीटिंग में केवल 50 लोग ही एक समय में हिस्सा ले सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की आशंका के मद्देनजर प्रवासी मजदूरों के पलायन पर कहा कि फिलहाल प्रदेश में लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने ठेकेदारों से प्रवासी मजदूरों का पलायन रोकने का आग्रह किया और कहा कि सरकार इन मजदूरों को हर संभव सुविधा प्रदेश के भीतर उपलब्ध करवाएगी। मुख्यमंत्री ने राज्य के बाहर खासकर कोरोना से अत्यधिक संक्रमित स्थानों से लौट रहे प्रदेशवासियों को अपने आपको कम से कम एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन करने अथवा अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।
2 मई को होने वाली परीक्षा स्थगित : आगामी 2 मई को आयोजित होने वाली संयुक्त एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय परीक्षा स्थगित कर दी गई है। प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने शिमला में कहा कि सरकार ने एक मई तक सभी एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों और छात्रावासों को भी बंद रखने का निर्णय लिया है।
कोविड अस्पताल 40 बेड फुल, सुविधाओं का हाल बेहाल
मंडी (निस) : सुंदरनगर में बीबीएमबी हास्पिटल को डेडिकेटिड कोविड 19 सेंटर में केवल 40 मरीजों को ही रखने की व्यवस्था है। जब बीबीएमबी अस्पताल के आंगन में कोविड-19 मरीज लेकर तीन-चार एंबुलेंस खड़ी रहीं, मगर अस्पताल में सभी बेड भरने की वजह से देर रात तक यह एंबुलेंस मरीजों को लेकर सड़क पर सायरन बजाती रही। नेरचैक मेडिकल कालेज का डीसीसी सेंटर न खुलने से मरीजों को टांडा मेडिकल कालेज भेजा जा रहा है। हालांकि रत्ती में अतिरिक्त 50 बेड की व्यवस्था होने से थोड़ी राहत मिली है, मगर जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ये अस्पताल भी कम पड़ रहे हैं।
दलाई लामा ने मनमोहन के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की
धर्मशाला (एजेंसी) : आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने कोरोना वायरस से संक्रमित पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। पूर्व प्रधानमंत्री को संबोधित पत्र में मंगलवार को दलाई लामा ने लिखा है ‘मैं आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। आप जानते हैं कि मैं आपको बहुत सम्मान देता हूं और आपको एक पुराना मित्र मानता हूं।’ उन्होंने लिखा है ‘मुझे उम्मीद है कि हम दुनिया के हर देश के सामने चुनौती पेश कर रही कोविड-19 महामारी का जल्द ही अंत देखेंगे।’ पूर्व प्रधानमंत्री सिंह को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सोमवार को दिल्ली के अखिल भारतीय चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने बताया कि 88 वर्षीय सिंह एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं और उनकी हालत स्थिर है। पूर्व प्रधानमंत्री सिंह ने चार मार्च को और तीन अप्रैल को कोविड-19 टीके की दो खुराक ली थीं।
हिमाचल में 16 की मौत, 1340 नये मामले
शिमला (निस) : हिमाचल में आज कोरोना ने एक ही दिन में 16 लोगों की जान ले ली। कोरोना से एक दिन में हुई ये सबसे अधिक मौतें हैं। इनमें सर्वाधिक 6 मौतें कांगड़ा जिला में हुई हैं। इसके अलावा शिमला में 4, ऊना में 3 और मंडी, हमीरपुर और सिरमौर में 1-1 मौत हुई है। इस बीच राज्य में आज कोरोना के 1340 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें सर्वाधिक 265 मामले सोलन जिला में दर्ज किए गए। इसके अलावा ऊना में 173, शिमला में 164, सिरमौर में 155, हमीरपुर में 138, मंडी में 107, बिलासपुर में 104, लाहौल स्पिति में 78, कांगड़ा में 68, कुल्लू में 36, किन्नौर में 35, और चंबा में 17 मामलों की पुष्टि हुई है।