शिमला, 8 जून (निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दो दिवसीय दिल्ली दौरे से गदगद होकर लौटे हैं। कोरोना की दूसरी लहर के बाद हुए जयराम के इस पहले दिल्ली दौरे के दौरान जहां मुख्यमंत्री प्रदेश का 280 करोड़ रुपए का जीएसटी का बकाया केंद्र से लेने में सफल रहे वहीं प्रदेश की कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं, मंडी हवाई अड्डे और प्रदेश की राजनीति पर भी इस दौरान मंत्रियों और पार्टी स्तर पर चर्चा हुई। दिल्ली दौरे से लौटे जयराम ठाकुर ने आज शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राज्य के तीन वित्त वर्ष के लिए भारत सरकार से देय जीएसटी मुआवजे का मामला केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ उठाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री से 15वें वित्त आयोग की सिफारिश के अनुसार राज्य को वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया कि एशिया विकास बैंक द्वारा वित्त पोषण के लिए 1892 करोड़ रुपये की एक पर्यटन परियोजना के लिए मंजूरी वांछित है। जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ एक बैठक की और उनसे राज्य के वैक्सीन डोज के आवंटन को बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऊना में स्थापित किए जाने वाले बल्क ड्रग पार्क और राज्य में मेडिकल डिवाइस पार्क, इलेक्ट्रिक डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग हब को शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लाहौल-स्पीति जिले में भारत-तिब्बत सीमा पर अपने दौरे के बारे में भी अवगत कराया और उनसे सीमा सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के लिए बीआरओ को अतिरिक्त धन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बैठक के दौरान उन्होंने शिमला-मटौर और मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग का फोरलेन के कार्य में प्रगति लाने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री की जेपी नड्डा से भेंट
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कल देर सांय नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से भेंट की। उन्होंने जेपी नड्डा से प्रदेश से जुड़े विभिन्न मामलों के बारे में चर्चा की। इस अवसर पर उप आवासीय आयुक्त पंकज शर्मा भी मुख्यमंत्री के साथ थे।